सपा कार्यकर्ता ने की कार्यालय के बाहर आत्महत्या की कोशिश: घटना के बाद हुई अफरातफरी
सभी दलों में यूपी विधानसभा चुनाव टिकट को लेकर खींचातानी जारी है। जिस बीच अलीगढ़ की छर्रा से पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठाकुर तेजवीर सिंह को टिकट ना मिलने से दुःखी आदित्य जुनूनी ने लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जिसके बाद कार्यालय के बाहर अफरातफरी मच गयी और मौके पर पुलिस ने उन्हें बचा लिया। पुलिस ने आदित्य जुनूनी को हिरासत में लिया और कहां ले गयी, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं आयी है।
बताया जा रहा है, सभी दल यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए टिकट बांट रहे है। सभी मुख्य पार्टियों ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपने-अपने प्रत्याशित घोषित कर दीं है। वहीं बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने से सियासी गलियारों में अटकले तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी का दामन थाम सकती हैं। इससे समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। हालंकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी और अपर्णा यादव की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है अब देखना यह है कि अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद किस विधान सभा से टिकट मिल सकता है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News